ये है इंसान को लेकर उड़ने वाला Drone – 30 मिनट में होगा 30Km का सफर..


डेस्क : केन्द्र सरकार भारतीय नौसेना में इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन को शामिल करने का तोहफा बहुत जल्द देने जा रही है. इस बेहद खास तकनीक वाले ड्रोन का नाम वरुण रखा गया है. यह ड्रोन 100 kg के वजन के साथ उड़ान भरने की क्षमता रखाता है.

इसके साथ ही नौसेना के जवान इस ड्रोन के माध्यम से 25 से 30 km तक का सफर 30 मिनट में पूरा कर सकेंगे. इस बारे में भारतीय नौसेना ने अपने बयान में बताया कि इस ड्रोन को पुणे में स्थित भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया है. इसे जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.

इस कंपनी के को-फाउंडर बब्बर का कहना है कि ये ड्रोन हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी लोगों को सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम है. इसमें एक पैराशूट की भी सुविधा दी गयी है, जो इमरजेंसी या खराबी के दौरान अपने आप ही खुल जाता है, इससे सुरक्षित लैंडिंग भी हो जाएगा. इसके साथ ही ड्रोन वरुण का इस्तेमाल एयर एंबुलेंस और दूर के इलाकों में सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए भी आसानी से किया जा सकता है.

आपको बता दें कि इस ड्रोन का प्रदर्शन जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया गया था, यहां उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सोशल मीडिया एकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया था.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रोन से देश की निगरानी और सुरक्षा को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा इसका उपयोग राहत और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओ में भी किया जा सकता है. देश में इस ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए बनी नॉन प्रोफिटेबल ऑर्गेनाइजेर​​​​​​शन ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर स्मित शाह के अनुसार ड्रोन के मुख्यत: 3 उपयोग होते हैं,

सर्वे, निरीक्षण और डिलीवरी. एरियल सर्वेक्षण के अलावा, पाइपलाइन, विंडमिल इत्यादि के निरीक्षण, डिफेंस के लिए और दूर दराज के इलाकों में दवाएं और जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने में ड्रोन काम आते हैं. इसके अलावा एरियल फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी में भी ये काम आते हैं. यही नहीं एयर टैक्सी के लिए भी इस ड्रोन का इस्तेमाल संभव है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *