ये है देश की पहली CNG एसयूवी, महज ₹25,000 में करें बुकिंग, जानें – फीचर्स और माइलेज..

डेस्क : कार लवर्स के लिए अच्छी खबर है। यदि आप सीएनजी कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके के टोयोटा ने एक कार लॉन्च की है। इस सीएनजी कार का नाम Glanza CNG है। इसके अलावा कंपनी एक Toyota Urban Cruiser Hyryder लॉन्च करने जा रही है। सीएनजी किट के साथ आने वाली यह भारत की पहली मिडसाइज एसयूवी होगी। ऐसे में यह CNG वैरिएंट ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प देगा।

कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ वाहन को बुक किया जा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि सीएनजी वेरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला है। टोयोटा के मुताबिक यह एसयूवी सीएनजी किट के साथ 26.10 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने वाली है।

ये है फीचर

ये है फीचर

टोयोटा ने यह भी खुलासा किया है कि Hyyder CNG एसयूवी के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में पेश की जाएगी। जी ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैंप, 17-इंच अलॉय व्हील, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एम्बिएंट लाइटिंग और साइड और कर्टन एयरबैग जैसी सुविधाओं के साथ आता है। Hyyder CNG के बाद Maruti अपनी Grand Vitara का CNG वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।

See also  मुजफ्फरपुर में मवेशी लदी तीन कंटेनर जब्त, पशुओं की हो रही थी तस्करी

Leave a Comment