ये है देश की सबसे धांसू 7-सीटर कार, देती है 35Km की दमदार माइलेज, कीमत 4.63 लाख से शुरू..

डेस्क : कार कंपनियों ने अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट भी जारी कर दी हैं, पिछले महीने (सितम्बर 2022) में गाड़ियों की बिक्री में काफी अच्छी बढ़त देखने को भी मिली है। बात Maruti Suzuki की करें तो इस दौरान कंपनी की सेल में काफी अच्छी ग्रोथ भी देखने को मिली है।

बात Maruti Suzuki की करे तो कंपनी की सस्ती 7 सीटर Eeco को खूब पसंद किया जा रहा है, हर महीने इसकी बिक्री बढ़ रही है और इस बार भी Eeco की बिक्री काफी जबरदस्त हुयी है। यह एक बेसिक मल्टी पर्पज व्हीकल MPV है जोकि पर्सनल और बिजनेस/मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसमें 5-सीटर और 7-सीटर का ऑप्शन भी दिया गया है।

जमकर बिकी हैं EECO :

जमकर बिकी हैं EECO : सितम्बर माह की रिपोर्ट के मुताबिक Eeco की कुल 12,697 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि इसी साल अगस्त में कंपनी ने कुल 11,999 गाड़ियों की बिक्री की थी। इतना ही नहीं इस साल जुलाई में Eeco की कुल 13,048 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

यानी हर महीने इस गाड़ी की 10 हजार से ज्यादा की यूनिट्स बिक रही है, कंपनी भी इसके प्रदर्शन से खुश है। Maruti Suzuki Eeco की मांग सबसे अधिक रहती है। इसका लो-मेंटनेंस और ज्यादा माइलेज भी इसके प्लस पॉइंट्स हैं। लेकिन भारतीय बाजार में वैन (Van) एक ऐसा सेग्मेंट है, जिसमें केवल Maruti Suzuki का ही बोलबाला रहा है।

See also  पकिलपार में हुईर हा का हुआ आयोजन पशुपालक अरुण यादव का भैस बना विजेता

Leave a Comment