ये है माइलेज की चैंपियन Bike – कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचने में सिर्फ ₹3900 का पेट्रोल लगेगा…


डेस्क : जब भी हम माइलेज वाली बाइक की बात करते हैं, तब Bajaj का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। Bajaj के पास ऐसे कई मॉडल हैं जिनका माइलेज 70 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। वहीं, हाईवे पर फिक्स स्पीड को टॉप गियर के साथ मेंटेन भी किया जाए तो मोटरसाइकिल का माइलेज और भी ज्यादा हो सकता है।

खासकर जब बात Bajaj CT100 की होती है तब ये माइलेज के मामले में दूसरी सभी मोटरसाइकिल से बिल्कुल ऊपर नजर आती है। इतना माइलेज इतना शानदार है कि आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ 3900 रुपए के पेट्रोल में ही पहुंच जाएंगे। यानी बाइक पर 2 लोग ट्रैवल कर रहे हैं तब एक का खर्च महज 1,950 रुपए ही आएगा। चलिए इस आर्टिकल में आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं।

39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा :

39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा : Bajaj CT100 एक लीटर पेट्रोल में 90किमी का माइलेज देती है। वहीं, कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी 3524किमी है। यानी 3524किमी तक बाइक चलाने के लिए 39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा। अब 1 लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 100 रुपए ही मानी जाए तो 39 लीटर पेट्रोल की कीमत 3900 रुपए तक हो जाती है। अब बाइक पर 2 लोग ट्रैवल कर रहे हैं तब एक का खर्च 1,950 रुपए होगा। इस बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया है। यानी एक बार फुल टैंक कराने के बाद आप 900किमी का सफर तय कर सकते हैं। इस हिसाब से आपको कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाने के दौरान 4 बार ही टैंक को फुल कराना होगा।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *