डेस्क : Maruti Suzuki Auto 800 देश की सबसे किफायती कार है. इसका दाम 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इतनी सस्ती कार से फीचर्स के मामले में कोई क्या ही उम्मीद कर सकता है? कुछ बेसिक फीचर्स भी इसमें मिलते हैं लेकिन ज्यादा फीचर्स के लिए आपको ज्यादा पैसा भी खर्च करना होगा
आजकल लोग Aulto में भी मॉडिफिकेशन कराने लगे हैं. कुछ मॉडिफिकेशन दिखावे के लिए ही होते हैं तो वहीं कुछ मॉडिफिकेशन्स फीचर्स बढ़ाने के लिए होते हैं. जैसे- कुछ लोग Aulto में सनरूफ लगवा लेते हैं.
इन तस्वीरों में आप देख भी सकते हैं कि MARUTI AULTO में मॉडिफिकेशन कराई गई है और इसमें सनरूफ लगवाई गई है. यह सभी तस्वीरें कुछ YOUTUBE से स्क्रीनशॉट के रूप में ली गई है. दरअसल, YOUTUBE पर कई ऐसी वीडियोज हैं, जिनमें MARUTI Aulto में सनरूफ लगी हुई दिख रही है, जो आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल करायी गयी हैं.
Aulto में लगी सनरूफ शायद कई लोगों को पसंद आए लेकिन कारों में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना भी बहुत अच्छा आइडिया नहीं होता है. ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इसके कई तरह का नुकसान हैं. आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल कराने से कार की सेफ्टी घटती है क्योंकि यह कार की रूफ को काटकर लगाई जाती है.