ये है 600KM रेंज वाली Electric Car – महज आधे घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, कीमत जान खुश हो जाएंगे..

डेस्क : लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी E-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट वर्जन Audi Q8 e-tron पेश किया है. ये कार Q8 E-ट्रॉन और Q8 E-ट्रॉन स्पोर्टबैक बाजार में पहले से ही बेची जा रही E-ट्रॉन और E-ट्रॉन स्पोर्टबैक की जगह लेगी. इस SUV को 3 वेरिएंट- 50, 55 और S में लाया गया है. इस SUV में आपको 600KM तक की रेंज भी मिलेगी और इसकी बैटरी आधे घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी. फिलहाल अब इस मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लाया गया है, जिसे अब भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

AUDI E-ट्रॉन के 50 और 55 वेरिएंट में आगे और पीछे ड्यूल मोटर भी लगाए गए हैं. 50 वेरिएंट की मोटर्स 664Nm के टार्क के साथ 340bhp की पावर भी जेनरेट करती है, जबकि 55 वेरिएंट में यह 408bhp और 664Nm भी जेनरेट करती है. S मॉडल में रियर एक्सल पर ट्विन-मोटर सेटअप भी है और यह 503bhp की पावर और 973Nm का टार्क भी देता है.

ऑडी Q8 E-ट्रॉन 50 और Q8 स्पोर्टबैक E-ट्रॉन 50, अपडेटेड 89kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ क्रमशः 491किमी और 505किमी (WLTP साइकिल) की रेंज ऑफर करती हैं. इसी तरह कुल 55 वेरिएंट में आपको 600किमी तक की रेंज मिलने वाली है. वहीं, रेंज-टॉपिंग S वेरिएंट 104kWh बैटरी पैक के साथ भी आता है और 513किमी तक की रेंज ऑफर करता है.

सिर्फ आधे घंटे में होगी फुल चार्ज

सिर्फ आधे घंटे में होगी फुल चार्ज : अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो ऑडी Q8 E-ट्रॉन 50 को 11 किलोवाट एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में कुल 9 घंटे 15 मिनट और 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 28 मिनट का ही समय लगता है. 55 और S वेरिएंट के बैटरी पैक को 170kW DC फास्ट चार्जर के द्वारा से 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज भी किया जा सकता है.

See also  नगर पंचायत चुनाव: चंडी लैंड करने लगे हैं अध्यक्ष पद के दावेदार, बरसाती मेंढक छाप भी खुश - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment