डेस्क : इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में 125 cc की एक और नई मोटरसाइकल की अब एंट्री हो चुकी है। बीते दिनों Kawasaki ने अपनी 175 cc बाइक लॉन्च की थी और अब नई कंपनी कीवे (Keeway) ने भी रेट्रो स्टाइल की स्ट्रीट बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम Keeway SR125 है।
बीते दिनों इसकी पहली झलक दिखी थी और अब आज 13 अक्टूबर गुरुवार को इसकी कीमत का खुलासा भी कर दिया गया। शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस Keeway SR 125 के बारे में सभी खास बातें अब डिटेल से जानें।
शानदार लुक एंड फीचर्स :
शानदार लुक एंड फीचर्स : KEEWAY SR 125 (Keeway SR125) को भारत में 1.19 लाख रुपये (Xशोरूम) में लॉन्च किया गया है। वाइट, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश Keeway SR 125 की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जल्द ही कंपनी Keeway SR 250 (Keeway SR250) बाइक भी लॉन्च करने वाली है।
फिलहाल आपको Keeway की नई 125 CC मोटरसाइकल के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो स्ट्रीट बाइक डिजाइन वाली इस रेट्रो लुकिंग मोटरसाइकल में राउंड हेडलैंप, राउंड ब्लिंकर्स, इंजन किल स्विच, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक, डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पीस सीट सेटअप, क्रोम फिनिश, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल शॉक रियर अब्जॉर्बर, ड्यूल पर्पज टायर, ब्लैक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स समेत कई खास बाहरी खूबियां भी देखने को मिलेंगी।