ये है Maruti की सबसे सस्ती और दमदार Alto K10 – मिलेगी 40Km की माइलेज, जानें – कीमत..

डेस्क : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी सबसे सस्ती कार का किफायती वेरिएंट उतार दिया है. कंपनी ने आज Aulto K 10 के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. Aulto देश की सबसे सस्ती कारों में शामिल है वहीं पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों की वजह से ग्राहक काफी समय से Aulto के CNG वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे. कंपनी का मानना है कि Aulto पहले से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही है. इसके और किफायती होने के साथ ही नए वेरिएंट को लोगों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा.

क्या है इस नई कार की खासियतें

क्या है इस नई कार की खासियतें

Maruti Aulto K-10 S CNG को एक लीटर क्षमता वाले के सीरीज इंजन से पावर मिलती है. इंजन CNG मोड में 56 BHP की पावर उत्पन्न कर सकता है. कंपनी यह का दावा है कि कार हर किलो CNG पर 33 Km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. नई कार की कीमत 5.94 लाख रुपये रखी गयी है. वहीं ऑल्टो पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये तक है.

Aulto CNG VXI मॉडल पर बेस्ड है.

Aulto CNG VXI मॉडल पर बेस्ड है.

VXI पेट्रोल व मॉडल की कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू होती है. यानि CNG मॉडल की कीमत करीब 1लाख रुपये ज्यादा है. Maruti Suzuki ने इस कार में कंपनी फिटेड CNG किट के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. CNG वेरिएंट को कंपनी ने केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश भी किया है.

See also  शराब बेचने और पीने वाले दो किए गए गिरफ्तार

Leave a Comment