रंगदारी वसूलने के विरोध में ऑटो चालकों ने किया सड़क जाम

 

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

शहर के गिरजा चौक पर ऑटो चालको से एकबार फिर रंगदारी वसूलने के खेल शुरू हो गया है। चालक द्वारा रंगदारी नहीं देने से की गई मारपीट के बाद ऑटो चालको ने सड़क को जाम कर दिया।

पीड़ित ऑटो चालक बनभाग निवासी अली हसन ने बताया कि  गिरजा चौक पर डिंपल सिंह नाम का ब्यक्ति ऑटो चालक से प्रति ट्रिप ₹50 रुपये रंगदारी के तौर पर वसूलता है। नहीं देने पर मारपीट की जाती है।

 वहीं अन्य ऑटो चालकों ने बताया कि सभी ऑटो चालक इस रंगदारी और मारपीट से परेशान है। इसको लेकर अगर थाने भी जाते है तो कोई सुनवाई नहीं होती है, उल्टे भगा दिया जाता है।वहीं इस दौरान एक घंटे तक सड़क जाम रहा।

Leave a Comment