मनीष कुमार / कटिहार
रक्षाबंधन को लेकर बाजार दुल्हन की तरह सज गए हैं। राखियों से सजी दुकानों पर महिलाएं व युवतियां खरीदारी के लिए आ रही हैं। रक्षाबंधन को लेकर जहां बाजारों में दुकानों पर नाना प्रकार की राखियां सजी हुई हैं, वहीं खरीदारी को लेकर आवाजाही भी बढ़ गई है।
वहीं दुकानदारों की मानें तो दुकानों में रौनक तो है मगर अब डिजिटल जमाने में ऑनलाइन राखी खरीदे जाने से भी स्थानीय दुकानदारों को काफी नुकसान होने की बात कह रहे हैं। दुकानदार बताते हैं कि ₹10 से शुरू होकर ₹100 तक की राखी है जो अधिकतर ग्राहक खरीदते हैं।