रजीगंज में गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय गणपति महोत्सव की तैयारी पूरी की जा चुकी है। बुधवार को  का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को सैंकड़ों महिला एवं युवतियों द्वारा कलश यात्रा के साथ ही पूजा की शुरुआत हो जाएगी।   पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार साह ने बताया कि इस बार गांव के युवाओं की भक्ति श्रद्धा और उत्साह के कारण इस बार भी गांव में गणपति बप्पा विराजमान हुए हैं

और यह महोत्सव 5 दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में सारी सुविधाएं दी गई है ताकि पूजा में पहुंचने वाले श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि हम लोगों के लिए काफी गर्व की बात है की रजीगंज में लगातार दूसरी बार गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर इसमें सहयोग किया है। आशा है कि हर वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन होता रहे और ख्याति प्राप्त करें

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरस्वती पुस्तकालय के सदस्य राहुल कुमार मोनू, नीरज कुमार,सुमित सागर,विकाश कुमार,अभिषेक कुमार,गणेश कुमार,सागर कुमार,रमन कुमार,अमन कुमार, प्रिंस कुमार, कुमार सौरव, निशांत, शुभम, रौनक, मनीष,सन्नी, इत्यादि लगे हुए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *