रबी महाअभियान प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 

IMG 20221109 WA0199  

बायसी/सिटिहलचल न्यूज़

रबी फसल को लेकर बुधवार को प्रखंड कृषि अनुसंधान केंद्र के मुख्यालय में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, बीडीओ नूतन कुमारी,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजय रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुक्तार आलम, प्रवेज धाज,राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुर राजिक ने संयुक्त रूप से किया

IMG 20221108 WA0143  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें तथा पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत कर सकें वहीं भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय के वैज्ञानिक ने विस्तार पूर्वक फसल सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि खेत में धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है उससे जो अवशेष पराली बचता है उसे जलाना नहीं है, इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की कमजोर होती है उसे किसान खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं

IMG 20221019 WA0140  

उससे मिट्टी में पोषक तत्व उपलब्ध होगा। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर परिवर्तन के अनुसार खेती करने की किसानों को सलाह दी प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक ने समूह से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी कृषि समन्वयक ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की किसान सलाहकार ने किसानों को अधिक खाद का प्रयोग पर किसानों को कम खाद प्रयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सैयद समसुद्धीन,रहमत हूसैन, भोला पासवान कृषि विद्यालय,नोडल कृषि समन्वयक राहुल कुमार,अमीषा कुमारी कृषि समन्वयक, राकेश कुमार मंडल, प्रियरंजन पुनित,सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार, शशिभूषण कुमार,किसान सलाहकार नवीन कुमार,बसंत कुमार, डाटा आपरेटर सुशांत शर्मा समेत सभी किसान सलाहकार व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

See also  यमलोक में वेटिंग नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक।

Leave a Comment