पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
शहर के आर.एन.साव चौक स्थित खास महल के जमीन पर रमेश अग्रवाल और नवल जायसवाल द्वारा बनाये जा रहे मॉल शॉपिंग काम्प्लेक्स को जांच व सील करने के आदेश की अवहेलना करने पर अब नगर निगम के नगर आयुक्त पर गाज गिरना तय है।लगातार पूर्णिया कमिश्नर के आदेश की अवहेलना करने पर कमिश्नर ने नगर आयुक्त से एक सप्ताह के अंदर कार्यवाई का ब्यौरा मांगा है, जो अब तक नहीं किया गया है।एक सप्ताह की मियाद खत्म होने में बस 2 ही दिन शेष है,मागर उक्त मॉल में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य जारी है। जो जिला प्रशासन सहित नगर निगम के लिए चुनौती से कम नही है
मालूम हो कि शहर के आर.एन.साव चौक पर रूपवानी सिनेमा से लेकर पैट्रोल पंप होते हुए गुरुद्वारा रोड तक अवैध निर्माण हो रहा है। जिसके लिए किसी भी प्रकार का नक्सा भी पास नहीं कराया गया है। इससे पूर्व एसडीओ ने रमेश अग्रवाल द्वारा बनाये जा रहे मॉल को सील करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया था और सहायक खजांची के सुपुर्द उक्त जमीन को किया गया था ताकि आगे कोई निर्माण न हो। मगर सभी आदेशो की अवहेलना करते हुए सरकारी बाबुओं की मिली भगत से न सिंर्फ सील की हुई भूमि पर नींव खुद गया बल्कि 4 मंजिल इमारत भी बन गई
इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अखलेश कुमार ने पूरे मामले को पूर्णिया कमिश्नर के कोर्ट में रखा जहाँ से रमेश अग्रवाल के मॉल मार्केंटिंग काम्प्लेक्स को सील करने के आदेश पूर्णिया कमिश्नर द्वारा नगर आयुक्त को दिया गया। मगर 6 माह बीत जाने के बाद भी नगर आयुक्त द्वारा सील करना तो दूर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं की गई। जिसका परिणाम हुआ कि इस 6 माह में एक मंजिल और इमारत का निर्माण, प्लास्टर औऱ रंगाई पुताई हो गया। इस मामले में याचिकाकर्ता अखलेश कुमार को भ्रष्टाचार की बू आने पर निर्गत आदेश के विरुद्ध फिर आवेदन दिया गया। जिसपर 29 जुलाई को पत्रांक 500/22 द्वारा एक सप्ताह के अंदर कार्यवाई कर सूचित करने को कहा गया है
वहीं इस मामले के याचिकाकर्ता ने बताया कि नगर आयुक्त की मंशा शुरू से ही किसी भी प्रकार की कार्यवाई की नहीं है। इनके द्वारा लगातार वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। अगर इसबार निर्गत आदेश का अनुपालन नहीं होता है तब उनपर विभागिये कार्यवाई हेतु वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा।