राखी मेकिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को गुलनार समूह ने किया पुरस्कृत

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

गया। मीर अबूसालेह रोड स्थित गुलनार निशुल्क महिला सिलाई सेंटर में रक्षाबंधन के मद्देनजर पिछले सप्ताह संपन्न हुए राखी मेकिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य आशा सिन्हा,नंदनी कुमारी एवं पूनम कुमारी ने सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर प्रियंका कुमारी, द्वितीय स्थान पर सोनी देवी, तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए ज्योति कुमारी,खुशबू कुमारी, नसरीन परवीन,ललिता कुमारी एवं पूनम कुमारी को चयनित किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध दंत रोग चिकित्सक डॉ अभिषेक मृणाल एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्र तारा मृणाल ने सफल प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के परम पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के उपलक्षय पर बहनों ने अपने  हुनर का प्रदर्शन कर कलात्मक और आकर्षक राखियां तैयार कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुलनार समूह के संस्थापक नीरज कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने सफल रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई  देते हुए सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *