राजद के प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्षों का चुनाव संपन्न

 

पूर्णिया:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में राजद के प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्षों का विस्तार किया गया।मोहम्मद जमशेद आलम दूसरी बार बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड राजद अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ इसमें मोहम्मद जमशेद आलम लगातार दूसरी बार भवानीपुर राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुने गए, चुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषित किया गया चुनाव में प्रखंड के सभी भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 14 पंचायत के  अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हुआ बसंतपुर चिंतामणि उस्कवारी पंचायत  बिजय आनंद सिंह, सोनमा बलिया पंचायत राजेश यादव,लाठी पंचायत दीपक कुमार यादव, 

सुरेती पंचायत नीरज कुमार मेहता ,बरहरी पंचायत दिनेश ठाकुर,जाबे पंचायत साहिद, शहीदगंज पंचायत असद , भवानीपुर पश्चिम पंचायत अनमोल यादव , भवानीपुर पूरब पंचायत उपेन्द्र यादव,सुपौली पंचायत अनिशा खातून,रघुनाथपुर पंचायत शेलेन्द्र मंडल,संदीप पंचायत बेचन पासवान,श्रीपुर मिलिक पंचायत तारिक अनवर,गोंदवारा पतकेलि पंचायत कृत्यानंद यादव,चुनाव संपन्न होने के बाद जमशेद आलम ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है,उसका बखूबी पालन करेंगे संगठन को मजबूत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देकर पार्टी को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे मौके पर राजद के कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे

,उनके फिर से प्रखंड अध्यक्ष बनने पर कई वरिष्ठ नेता ने उन्हें बधाई दी,बधाई देने वाले में उपस्थित निर्वाचित पदाधिकारी मिथलेश यादव सह निर्वाचित पदाधिकारी प्रभेष कुमार,रुपौली विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया कलाधर प्रसाद मंडल, भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन,पूर्णिया जिला राजद महासचिव रणधीर कुमार राणा, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फेज अहमद,जिला प्रवक्ता आलोक राज,संजय यादव,शशि कुमार यादव,गुड्डू कुमार, कैलाश मंडल, अमन सिंह,मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद सैयाद एवं अन्य राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *