कसबा/रिंकू मिर्धा
पूर्णिया: कसबा प्रखंड के नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव तथा राजद कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया
उक्त कार्यक्रम में जिला महासचिव राकेश यादव, अमित जयसवाल, संजय कुमार शर्मा, विनय झा, सरवन चौरसिया, संजय यादव सहित दर्जनों कार्यकताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श को जीवन पर्यंत पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन वाकई में अहम है
अगर हम दोनों महापुरुषों में से किसी एक का भी एक के गुण या आदर्श को अपना लें, तो सच में वह कुर्बानियां, जंग सब सार्थक हो जाएगा और मुल्क दोबारा से मजहब,जाति, राजनीतिक सबसे ऊपर उठकर फिर से भारत सोने की चिड़िया बन जाएगी।
Leave a Reply