लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से है, ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां शुक्रवार को एक महिला की हत्या के बाद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में घंटों लग गए. ऐसे में पुलिस जब पहुंची तो नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान पुलिस वालों और स्थानीय लोगों के बीच सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पटना-मसौड़ी रोड पर परसा बाजार में महिला की हत्या से नाराज लोगों ने लाठी-डंडे के साथ सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप है कि 3 घंटे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के इस रवैये से लोग काफी नाराज थे और पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस के रोज ऐसे लोगों में इस कदर नाराजगी हुई है.
दरअसल परसा बाजार इलाके में एक महिला की हत्या के बाद काफी हंगामा बरपा है. घटना आज सुबह 5 बजे की बताई जाती है. बताया जाता है कि पुलिस टीम 3 घंटे बाद करीब 8 बजे पहुंची. घटना से नाराज लोगों ने पटना-मसौढ़ी रोड को जाम कर दिया और सड़क पर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला की लूटपाट के दौरान हत्या की गई है.
इधर इस घटना की सूचना देने पर भी पुलिस मौके वारदात पर घंटों देर से पहुंची है जिससे लोग पुलिस के रवैए से बेहद खफा हैं. लोगों ने पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी की. किसी तरह पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. बताया जाता है कि आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
The post राजधानी पटना में महिला को लूट रहे थे अपराधी, विरोध करने पर 60 साल की बुजुर्ग को मार डाला appeared first on Live Cities.