लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी हवा अचानक से बदल गई है. भाजपा को छोड़कर शेष सभी दलों के विधायकों और सांसदों की अगले 48 घंटे में पटना में बैठक होनी है. खासकर जदयू सांसदों की मंगलवार को होने वाली बैठक काफी अहम है. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय लेंगे. हो सकता है कि वे एनडीए में जदयू के भविष्य को लेकर नेताओं से चर्चा करें और किसी बड़े राजनीतिक बदलाव पर निर्णय लें.
इसपर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश अभी जनता दरबार लगा रहे हैं. हमलोग जनता के लिए काम कर रहे हैं. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय इस सवाल पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि अबी ऐसी कुछ बात नहीं है. जो कयास लगाया जा रहा है, ऐसा कोई बात नहीं है. लेकिन उमेश कुशवाहा ने कुछ ना कह कर बहुत कुछ कह दिया है. उनेश कुशवाहा ने सीधे-सीधे जेपी नड्डा को टारगेट कर दिया है. मीडिया के सवालों से बचते-बचते भी उन्होंने बहुत कुछ कह दिया है
जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टी को खत्म कर देने वाली बयान पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेपी नड्डा ने कहा कि सब क्षेत्रिए पार्टी समाप्त हो जाएगी. एक दूसरे पर हमला करना ठीक नहीं हैं. NDA घटक दल में हमलोग भी है, सपर सोचना चाहिए. जेपू नड्डा के इस बयान पर बहुत दुख हुआ है. हमलोग सबका वजूद है. हमसब के नेता सीएम नीतीश हैं. उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. सीएम नीतीश जो 16 साल में काम किया है, वे ऐतिहासिक है. पूर्व में बिहार की हालत बहुत ही खराब थी. अब बिहार में तेजी से विकास हो रही है. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है.
आपको बता दें की रविवार देर शाम नीतीश कुमार की कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से फोन पर हुई बातचीत ने राजनीतिक बदलाव की हवा को और ज्यादा तेजी दे दी. ऐसे में मंगलवार को जदयू की होने वाली बैठक में सीएम नीतीश क्या निर्णय लेते हैं यह बेहद अहम होगा.
The post राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा बिहार! जेपी नड्डा के बयान को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.