पूर्णिया/रौशन राही
कृष्णाअष्टमी के मौके पर नगर पंचायत मिरगंज मुशहरी में महादलित समुदाय के लोग विगत 150 वर्षों से राधा कृष्ण की प्रतिमा बनांकर मेला एवं नाच का कार्यक्रम करते आया है। कोविड के दो वर्ष मेला नहीं लग सका। परन्तु विगत शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर मेला की भव्यता के लिए जागरण का आयोजन रखा गया। इस मौके पर मेला का शुभारंभ मीरगंज थाना
के एएसआई परशुराम साह, मेला कमिटी के संरक्षक धीरेन्द्र साह, अध्यक्ष लटोरन ऋषि, उपाध्यक्ष प्रवेश ऋषि, शम्भू ठाकुर, चंचल ऋषि, मिथुन ऋषि, प्रदीप साह, मंचित मेहता समेत दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। मेला में शांतिव्यवस्था के लिए दर्जनों वॉलिंटियर्स लगाए गए थे। लगातार दो दिनों तक भक्तिमय जागरण से मेला में आए हुए
सभी श्रद्धालुओं का मन भक्तिमय कर दिया। दो दिन के मेला के उपरांत रविवार को प्राणप्रतिष्ठा के साथ प्रतिमा विसर्जन की तैयारी की गई।इस मौके विशाल शोभा यात्रा मेला कमिटी के धीरेन्द्र साह के नेतृत्व में निकाला गया। शोभा यात्रा में शामिल हजारों भक्तों ने राधे राधे।