रानी देवी ने उपमुख्य पार्षद पद के लिए भरा नामजदगी का पर्चा ,उमड़ी भीड़

 

रुपौली/ विकास कुमार झा

नगर पंचायत रूपौली का नामांकन प्रक्रिया पिछले दस सितंबर से अनुमंडल कार्यालय धमदाहा में शुरू है ।मंगलवार तक एक भी उम्मीदवार अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल नही किया था ।लेकिन बुधवार को वार्ड पार्षद पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।वही उपमुख्य पार्षद पद के लिए रानी देवी ने पहला पर्चा दाखिल किया ।

बताते चले कि नव गठित नगर पंचायत रूपौली में पहली बार चुनाव का अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है ।हालांकि मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग को आरक्षित होते ही  उपमुख्य पार्षद पर अपनी दाबेदारी पेश करने में जुटे है ।उपमुख्य पार्षद का पद भी महिला (अनारक्षित ) है  ।मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग के खाते में जाने के बाद अब उपमुख्य पार्षद पद पर उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने के आसार लगाए जारहे है ।बताते चले कि रूपौली नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड के लिए 23 मतदान केन्द्र बनाया गया है ।

वही सभी 16 वार्ड में कुल 14979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस बार करेंगे ।बी डी ओ रूपौली परसुराम सिंह  ने बताया कि पिछले दस सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय धमदाहा में शुरू है ।नामांकन की प्रक्रिया 19 सितंबर तक चलेगा ।21 सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी ।जबकि 25 सितंबर को उम्मीदवारों को नामांकन पत्रों के जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा ।अगले महीने 10 अक्टूबर को मतदान  की तिथि निर्धारित की गई है।वही 12 अक्टूबर को मतगणना करवाया जायेगा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *