रानी देवी ने उपमुख्य पार्षद पद के लिए भरा नामजदगी का पर्चा ,उमड़ी भीड़

 

IMG 20220914 WA0024  

रुपौली/ विकास कुमार झा

नगर पंचायत रूपौली का नामांकन प्रक्रिया पिछले दस सितंबर से अनुमंडल कार्यालय धमदाहा में शुरू है ।मंगलवार तक एक भी उम्मीदवार अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल नही किया था ।लेकिन बुधवार को वार्ड पार्षद पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।वही उपमुख्य पार्षद पद के लिए रानी देवी ने पहला पर्चा दाखिल किया ।

IMG 20220730 WA0017  

बताते चले कि नव गठित नगर पंचायत रूपौली में पहली बार चुनाव का अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है ।हालांकि मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग को आरक्षित होते ही  उपमुख्य पार्षद पर अपनी दाबेदारी पेश करने में जुटे है ।उपमुख्य पार्षद का पद भी महिला (अनारक्षित ) है  ।मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग के खाते में जाने के बाद अब उपमुख्य पार्षद पद पर उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने के आसार लगाए जारहे है ।बताते चले कि रूपौली नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड के लिए 23 मतदान केन्द्र बनाया गया है ।

IMG 20220803 WA0013  

वही सभी 16 वार्ड में कुल 14979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस बार करेंगे ।बी डी ओ रूपौली परसुराम सिंह  ने बताया कि पिछले दस सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय धमदाहा में शुरू है ।नामांकन की प्रक्रिया 19 सितंबर तक चलेगा ।21 सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी ।जबकि 25 सितंबर को उम्मीदवारों को नामांकन पत्रों के जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा ।अगले महीने 10 अक्टूबर को मतदान  की तिथि निर्धारित की गई है।वही 12 अक्टूबर को मतगणना करवाया जायेगा ।

See also  Driving Licence का झंझट खत्म! अब धड़ल्ले से चलाए गाड़ी, नही रोकेगी पुलिस..

Leave a Comment