रामबाग में दिन दहाड़े लूट चली गोली

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सदर थाना क्षेत्र के रामबाग रेलवे ढाला के नजदिक शनिवार दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई है। इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई है।घटना एक पिकअप ड्राइवर के साथ हुई है। जिससे अपाची सवार 2 अपराधी ने 6 हजार की लूट की है, और जनता चौक की तरफ भाग निकले

घटना के संबंध में पीड़ित ड्राइवर चिमिनी बाजार मो.हसीब ने बताया कि वह पिकअप से माल पहुँचाकर रामबाग रेलवे ढाला जैसे ही पहुँचा, एक अपाची सवार 2 अपराधी गाली गलौज करते गाड़ी को रोकवा लिया। फिर गाड़ी के पास आकर हथियार के बल पर जबरदस्ती पॉकेट में रखा 6 हजार रुपया निकाल लिया। वहीं जाते जाते एक गोली ऊपर हवा में फायरिंग कर दिया

वही घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँच जाँच कर रही है। मगर जिस तरह दिन दहाड़े इस तरह की घटना घटी है, इससे कानून ब्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *