रायपुरा कोसी किनारे बना पक्की छठ घाट का नवनिर्मित सीढ़ी चढ़ा भरष्टाचार का भेंट ।

  

IMG 20221028 WA0022   

पूर्णिया से विकास झा एवं आनंद यादव।

पंद्रह में वित्तीय अयोग से बनी छठ घाट सीढ़ी में किस तरह से भ्रष्टाचार की जाती है पंचायतों में, इसकी एक बानगी देखना हो तो भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनमा पंचायत अंतर्गत रायपुरा कारी कोसी के किनारे बनी छठ घाट है,जो बनने के साथ ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, सबसे ताजूब की बात यह है, बिना बोर्ड लगाए ही छठ सीढ़ी घाट का निर्माण कैसे कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है, इस पंचायत की मुखिया कविता देवी लोगों को झांसा में रखकर पंचायत में बिना बोर्ड लगाए ही कार्य करती है,

IMG 20221024 WA0038   

जब भी कोई ग्रामीण हो रहें सरकारी कार्य के बारे में मुखिया से पुछने जाता है, तो मुखिया जी कहते हैं, यह काम हमारे द्वारा नहीं कराया जा रहा है, यह कार्य पंचायत समिति के द्वारा करवाया जा रहा है। जबकि समिति राजेश पासवान कहते हैं यह कार्य मुखिया कर रहा है। ग्रामीणों का कहना अगर बोर्ड लगाकर पंचायत में कार्य होता तो इस तरह से भ्रष्टाचार नहीं हो पाती। वही जब इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार से फोन लाइन पर बात किए तो उनका कहना हुआ, हमें मामले की जानकारी नहीं है, अगर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया जाता हैं तो मामलों की जांच की जाएगी। 

IMG 20220727 WA0041   

वही आपको यह बताते चलें पिछले छः महीने से बिहार सरकार के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर पंचायत में चल रही विकास संबंधित योजनाओं की जांच के लिए अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न पंचायतों में जांच के लिए बुधवार एवं बृहस्पतिवार को भेजा जाता है,वह जांच रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को ओनलाइन ही राज्य मुख्यालय को भेजना होता है। लेकिन वह जांच भी सिर्फ दिखावा ही साबित हो रहा है।

See also  CM नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी विधायक ने ये क्या कह दिया?, हाथ में चिलम, आंख में धुआं है, जानें पूरा मामला

Leave a Comment