राशन हेतु आधार सिडिंग सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक

IMG 20221012 WA0173 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम नवनील कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैथक संपन्न  हुआ.आयोजित बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार के अलावा,सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता,सहायक गौदाम प्रबंधक विक्रांत कुमार,परिवहन सह हथलन अभिकर्त्ता राजीव रंजन निराला मौजूद थे.बैठक के दौरान एसडीएम श्री कुमार ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा सत-प्रतिशत आधार सिडिंग सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक निर्धारित किया है.अतः आगामी 5 नवम्बर तक सभी जन वितरण प्रणाली विक्रता अपने अपने क्षेत्र के छूटे हुए सभी राशन कार्ड धारियों का आधार से सीडिंग करना सुनिश्चित करें

IMG 20221012 WA0168 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि आधार सीडिंग की सुविधा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पॉश मशीन पर उपलब्ध है.राशन कार्ड में अंकित सदस्यों में से आदि अब तक किसी सदस्य का आधार सीडिंग नही हुआ है तो वे अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर जाएं और पॉश मशीन पर अपना अंगूठे का निशान देकर ई-केवायसी कराना सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि ई केवायसी के लिए किसी तरह का कोई राशि नही लिया जाता है यह पूरी तरह निःशुल्क है.एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि निर्धारित समयावधि के अंदर ई-केवायसी से वंचित लाभुकों का नाम एनएफएसए डाटावैस से विलोपित कर दिया जाएगा

IMG 20221010 WA0063 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

और ऐसे सभी विलोपित सदस्यों को लक्षित जनवितरण प्रणाली विक्रता के दुकान से मिलने वाली खाद्यान्न के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी, बनमनखी नवनील कुमार ने कहा कि आपूर्ति विभाग की बैठक में शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने,खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने का निर्देश सभी डीलरों को दिया गया है.साथ हीं डीलरों के शिकायत पर एजीएम को सुधार लाने का निर्देश दिया है.

See also  सीएम के गृह जिला नालन्दा के केएसटी कॉलेज में करोड़ों का घोटाला

Leave a Comment