राशि उठाव कर आवास न बनाने वालों को दी गई हिदायत

IMG 20220806 WA0139 पूर्णिया/मनोज कुमार

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मलहरिया पंचायत के मुखिया मुजतहित आलम उर्फ बाबू के अध्यक्षता में मलहरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सकरबलिया में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मलहरिया पंचायत के कुल 29 ऐसे लाभुक जिन्होंने प्रथम किस्त लेने के बावजूद भी आवास बनाना प्रारंभ नहीं किया है उन्हें बुलाकर उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि अविलंब अपना कार्य प्रारंभ करें

FB IMG 1640250351290 पूर्णिया/मनोज कुमार

जानकारी साझा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने बताया कि जितने भी लाभूक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं उनसभी के ऊपर विभागीय कार्रवाई के तहत सबसे पहले उजला नोटिस उनके बाद लाल नोटिस फिर उन्हें सर्टिफिकेट केस कर कार्य करने का अवसर दिया जाता है जो इन सभी नोटिस को नजरअंदाज करते हैं उनके ऊपर बॉडी वारंट भी निकाला जाता है। ताकि विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र के शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना तथा आवास प्लस योजना में सभी लाभूक अपना आवास का कार्य पूर्ण करें और इस बात की खुशी होगी कि हम सभी को उनकी राशि भी आवास पूर्ण होने के तुरंत बाद देंगे

IMG 20220402 WA0072 पूर्णिया/मनोज कुमार

इस मौके पर मुखिया मुजाहित आलम ने लोगों से मिलकर उन्हें प्रेरित करने का कार्य करेंगे जबकि सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष मो निज़ाम ने कहायदि हमारे पंचायत की जनता जेल गई तो इसमें दोषी पाए गए वार्ड सदस्य हो या पंचायत मुखिया हो या पंचायत आवास सहायक, जो भी दोषी रहेंगे उसपर भी कानूनी कार्यवाही करवाने का काम करेंगें।वहीं समिति सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार और वार्ड सदस्य रईस आलम, प्रकाश कुमार सहीत कई वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोग प्रशासन को इस मद में अपना योगदान देने की बात कही।

See also  मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, मुआवजे के लिए गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा

Leave a Comment