राशि उठाव कर घर न बनाने वाले 22 लाभुकों पर वारंट जारी

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के  रजीगंज पंचायत और भोगा करियात पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि का उठाव कर घर नही बनाने वाले  दो लाभुकों को मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के द्वारा वारेंट सर्टिफिकेट के अनुसार  वारेंट के तहत छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसे अंचलाधिकारी पूर्णियां पूर्व के समक्ष पेश कर अग्रेतर उचित कानूनी कार्यवाई किया जाएगा

मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने वाले कुल 22 लाभुकों पर बॉडी वारंट जारी किया गया है। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 6 लाभुको से 2लाख 60 हजार की वसूली भी की जानी है। वहीं आज रजीगंज पंचायत के गहरी देवी को वित्तीय वर्ष 2016-17 में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण कार्य हेतु चालीस हजार रुपये और भोगा करियात पंचायत के पूजा देवी को वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पच्चास हजार रुपये का उठाव किया गया था

जिनके द्वारा  ससमय गृह निर्माण कार्य नही किया गया।जबकि विगत डेढ़ दो माह से लगातार उन्हें नोटिस कर गृह निर्माण करने हेतु कहा भी जा रहा था। लेकिन उक्त लाभुकों के द्वारा सरकारी निर्देश का बार बार अनदेखी किया गया। उनके घर जाकर भी कई बार उन्हें बताया गया की अगर आपके द्वारा गृह निर्माण नही किया जाएगा तो आपके खिलाफ आवश्यक विभागीय कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। दो लाभुकों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें अंचलाधिकारी के समक्ष पेश के उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। उन्होंने मौके पर आवास सहायक और मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पुलिस बल के साथ मौजूद थें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *