राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में म.वि कुआंड़ी कोठी प्रधान से जवाब तलब

IMG 20220816 WA0044 पूर्णिया/विष्णुकांत

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी में विद्यालय प्रधान एवं शिक्षक की लापरवाही के कारण राष्ट्रीय ध्वज का 2 घंटे से अधिक समय तक किए ध्वज के सम्मान को ठेस पहुंचता रहा। तो बाद में सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय प्रधान को जब हो होश आया तो आनन-फानन में राष्ट्रीय ध्वज को खोल के पहले तो जैसे तैसे झंडे को सांस अलग किया गया तो बाद में बांस को उखाड़ कर नीचे ही राष्ट्रीय ध्वज को बांधकर बांस को जमीन में गाड़ दिया गया। 

FB IMG 1659014182157 पूर्णिया/विष्णुकांत

इस घटना को लेकर जहां क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमदाहा पश्चिम को कार्रवाई करने के लिए कहा है तो वही इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रमोद यादव ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी में राष्ट्रीय ध्वज को जिस तरीके से जैसे तैसे बांस में लपेट कर बदहाल छोड़ा गया था उससे राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान पर ठेस पहुंचा है। इसको लेकर विद्यालय के प्रधान विनोद कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है। 

IMG 20220803 WA0021 पूर्णिया/विष्णुकांत

इस तरह से लापरवाही का परिचय देते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का ख्याल नहीं रखा है वाह बहुत ही दुखद घटना है इस मामले में समुचित स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर ना सिर्फ विभागीय कार्रवाई की जाएगी बल्कि विधि सम्मत कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा की जाएगी। बताना मुनासिब होगा कि 15 अगस्त के दोपहर 12:50 बजे सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल होने लगा उसमें राष्ट्रीय ध्वज को आपत्तिजनक स्थिति में जैसे तैसे बांस में लपेट कर छोड़ दिया गया था। उस वक्त जब सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर डाला जा र

See also  सचिन तेंदुलकर का बेटी सारा तेंदुलकर के लिए किया गया पोस्ट हुआ वायरल, हंसते हुए दिखी पापा- बेटी की जोड़ी

Leave a Comment