राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में चौथे दिन भी नहीं हुई कार्रवाई

 

IMG 20220818 WA0048  

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में चौथे दिन भी दोषी पर अब तक ना तो किसी प्रकार की विधि सम्मत कार्रवाई हुई है और ना ही विभागीय कार्रवाई हुई है। अलबत्ता राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने के मामले में मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी के प्रधान विनोद कुमार से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात अवश्य कही जा रही है। परंतु विडंबना कहिए या उदासीनता अब तक इस मामले को लेकर ना तो विभाग ने कोई शक्ति किया है और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने की जहमत उठाई है। 

IMG 20220803 WA0013  

इस मामले को लेकर जहां पहले दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने का वीडियो वायरल को देखने के बाद स्वत संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही थी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव ने कहा कि शिक्षक द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया है परंतु उन्होंने अब तक इसका अवलोकन नहीं किया है।हालांकि 15 अगस्त को दिन के 12:50 पर जिस तरीके से मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी में राष्ट्रीय ध्वज को बांस से 2 फीट ऊपर जैसे तैसे हालात में रस्सी से लपेट कर रखा गया था वह निश्चित रूप से गंभीर विषय है तो इस मामले में विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है। 

IMG 20220812 WA0035  

बताना मुनासिब होगा कि इसी प्रकार विगत 26 जनवरी 2022 को अनुमंडल मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय नंद ग्राम के विद्यालय प्रधान ने लापरवाही करते हुए शाम 6:40 तक राष्ट्रीय ध्वज को खुले आसमान में छोड़कर खुद चौराहे पर घूम रहे थे। इस मामले अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एक साथ संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी ।

See also  Indian Railway : वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलेगी भरी छूट, जानें – रेलवे का नई घोषणा..

Leave a Comment