राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बनमनखी अनुमंडल के पत्रकारों को किया गया सम्मानित

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर विधायक सह गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा अनुमंडल के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.बनमनखी अनुमंडल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री ऋषि की ओर से भाजपा नेता अमितेश सिंह एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा के द्वारा पत्रकारों को डायरी, कलम एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया.कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अमितेश सिंह ने समाज को पत्रकारों की देन पर चर्चा की. उन्होंने बनमनखी में रचनात्मक कार्यों में पत्रकारों के योगदानो की भी सराहना करते हुए कहा कि दिन हो या रात,सर्दी हो या बरसात या फिर भीषण गर्मी हर परिस्थिति में एक एक समाचार संकलन कर समाज के बीच लाने वाला पत्रकार किसी योद्धा से कम नही है

ऐसे में उनका सम्मान दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को करना चाहिए. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि समाज के आईना के रूप में खड़े पत्रकार का कर्तव्य चुनौतीपूर्ण जरूर होता है, परन्तु बिना किसी पक्षपात के समाज के पथ प्रदर्शक के रूप में वे हमेशा योगदान देते रहते हैं

उनके निष्पक्ष कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करना हर एक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए.इस अवसर पर अमुमण्डल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सम्राट,वरिष्ठ पत्रकार बम शंकर झा,राकेश कुमार सिंह,रंजीत कुमार,बंकू शर्मा,गौरव गुप्ता,बिट्टू कुमार,प्रजापति चंदन पंडित,विजय साह,सोहन कुमार, मिथलेश आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *