राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है

लाइव सिटीज पटना: आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने मेरा सरनेम भी मोदी है. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. मेरी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. वहीं सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले में कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने कहा कि मेरा सरनेम भी मोदी है. पूरे बिहार में लोग मुझे मोदी के नाम से ही ज्यादा जानते हैं. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. इसी कारण मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने कहा कि उनकी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. उन्हें कोर्ट से जेल जाने की सजा मिले. वहीं सुशील मोदी पर नीतीश कुमार हमला करते हुए कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आरजेडी को सिर्फ 5-6 विधायक चाहिए, स्पीकर उनका है. मांझी के चार लोग कभी भी पाला बदल सकते हैं. आरजेडी जेडीयू के केवल दो तीन विधायकों को भी तोड़ लेगा तो उनकी सदस्यता कोई खत्म नहीं कर सकता है, तो नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाएं.

See also  BPSC प्रश्नपत्र लीक मामले में 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगता है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाले में जल्दी से जेल चले जाएं, उसके बाद आरजेडी को तोड़ देंगे. दोनों ही दल एक-दूसरे को तोड़ने की फिराक में लगे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि डूबते हुए जहाज पर सवार हो जाएंगे तो हो सकता है कि प्रधानमंत्री बन जाएं. लेकिन कांग्रेस के साथ जो भी जाएगा उसकी भी नैया डूबनी तय है. नीतीश कुमार को कोई बचा नहीं सकता है. दरअसल जब से नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए हैं सुशील मोदी काफी आक्रमाक हो गए हैं.

बता दें साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने अपनी भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया था. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था.
आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. सुशील मोदी ने बताया कि राहुल गांधी इस मामले में एक बार कोर्ट के समक्ष पेश हो चुके हैं और फिलहाल बेल पर हैं. इस मामले पर 16 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

The post राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है appeared first on Live Cities.

See also  राष्ट्रीय युवा एकता शिविर का आगाज

Leave a Comment