रुपौली प्रखंड क्षेत्र में जांच के आदेश के बाद प्राइवेट कोचिंग संचालकों में मची खलबली

 

पूर्णिया विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय बिरौली के प्रधानाध्यापक सुनीत कुमार के द्वारा जिला शिक्षा परियोजना पदाधिकारी को पत्रांक 6 दिनांक 5/9/ 2022 को सौंपते हुए उन्होंने लिखा था, विद्यालय अवधि के दौरान निजी कोचिंग संस्थान का संचालन किया जाता है, जिससे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, विद्यालय प्रधान सुनीत कुमार के द्वारा कोचिंग संचालक को मौखिक रूप से भी सूचित किया गया 

,परंतु कोचिंग संचालक द्वारा के मनमाने ढंग से कोचिंग का संचालन विद्यालय समय अवधि में क्या जाता रहा।वही आवेदन मिलने के उपरांत बिहार शिक्षा परियोजना जिला स्तरीय कार्यालय पूर्णिया के द्वारा एक पत्र निर्गत करते हुए रुपौली प्रखंड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी को विद्यालय के पोषक क्षेत्र में विद्यालय समय अवधि में संचालन करने वाले कोचिंग संस्थान से संबंधित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में कहा गया है,पत्र में कहा गया है संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र में विद्यालय समय अवधि में संचालित कोचिंग संस्थान का स्थलीय जांच कर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। आपको बताते चलें रुपौली प्रखंड क्षेत्र में ऐसे बहुत ही प्राइवेट कोचिंग संस्थान है,

 जो विद्यालय समय अवधि में कोचिंग का संचालन करते हैं ,जिससे विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कमी देखी जाती है। वही चिट्ठी जारी होने के बाद प्राइवेट कोचिंग संचालकों में खलबली मची हुई है। बताया तो यह भी जाता है रुपौली बिरौली क्षेत्र में कई ऐसे प्राइवेट कोचिंग संस्थान चलते हैं, जिनमें सरकारी शिक्षकों का संरक्षण प्राप्त है एवं विद्यालय समय अवधि में बेरोकटोक कोचिंग का संचालन करते रहते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *