रुपौली विधायक के पति अवधेश मंडल के उपर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे पूर्व प्रमुख

 

पूर्णिया विकास कुमार झा/बम-बम यादव

रुपौली विधानसभा के जदयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के ऊपर सोमवार की संध्या चार अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया | मामलों को लेकर पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के द्वारा लिखित आवेदन अकबरपुर ओपी में दिया गया है, आवेदन में श्री मंडल ने आरोप लगाया है अकबरपुर निवासी बबलू सिंह,निरज सिंह सहित दो अज्ञात सोनमा गांव के पास रोड किनारे गाड़ी लगाकर शराब पी रहे थे,उसी में हमारी गाड़ी पहुंची हम जब उसे गाड़ी हटाने के कहें तो निरज सिंह गाड़ी हटाने लगा उसी क्रम में बबलू सिंह के द्वारा पिस्टल निकालकर कर मेरे गाड़ी पर पिस्टल तान दिया गया। उसके बाद गार्ड एवं ग्रामीणों के आने से चारों भागने में सफल रहा।

अपराधियों के हमले में पूर्व प्रमुख बाल-बाल बच गए | पूर्व प्रमुख के निजी गार्ड एवं सोनमा गाँव के दर्जनों लोगों के द्वारा अपराधियों के विरोध किये जाने पर चारों अपराधी भागने में सफल हो गए | इस बावत अकबरपुर ओपी में दो नामजद बबलू सिंह पिता स्वर्गीय भरत सिंह,निरज सिंह पिता स्वर्गीय गणपत सिंह एवं दो अज्ञात के बिरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है | पूर्व प्रमुख ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने निजी गार्ड एवं कुछ लोगों के साथ सोनमा गाँव स्थित बाड़ी चौर मछली लेने गए हुए थे |

 उन्होंने बताया कि बाड़ी चौर में सोमवार की संध्या चार अपराधी अचानक उसके उपर पिस्टल तानते हुए हमला कर दिया | जिसके बाद वहां मौजूद पूर्व प्रमुख के निजी गार्ड एवं स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह पूर्व प्रमुख को बचाते हुए अपराधियों का बिरोध किया गया | पूर्व प्रमुख पर हमला होने की जानकारी मिलते ही सोनमा गाँव के काफी लोग वहां इकठ्ठा हो गए | लोगों की भीड़ एवं पूर्व प्रमुख के गार्ड के द्वारा मोर्चा सँभालने के बाद चारों अपराधी वहां से भाग निकले | इस बावत अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताई  विधायक पति के द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *