रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा

लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को खगड़िया में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया. खगड़िया आगमन पर वीआईपी सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार के हर जिले में विकासशील इंसान पार्टी का ऑफिस खोलना है. इससे पहले बेतिया, समस्तीपुर, कटिहार सहित कई जिलों में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है और भी विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.

मुकेश सहनी ने खगड़िया के गौशाला रोड सूर्यमंदिर चौक के समीप अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स स्थित विकासशील इंसान पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी एवं निषाद विकास संघ को युद्धस्तर पर मजबूत करना एवं लोकसभा चुनाव 2024 की तीव्रगति से तैयारियां के लिए वीआईपी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. मुकेश सहनी ने कहा कि गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, अत्यंत पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक,राजनैतिक एवं समाज को आरक्षण सहित हक-अधिकार दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य हैऔर इसी उद्देश्य से पार्टी निरंतर कार्य कर रही है.

भादो में ऑफिस उद्घाटन को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि लोग कहेंगे कि आप भादो में ऑफिस का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हम भादो और कार्तिक नहीं सुनते हैं. हमको जिस रोज समय मिलता है उसी दिन काम करने में लग जाते हैं. साथ ही मुकेश सहनी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा कि रोड चलते हुए कहीं तुमको 10 लाख रुपया मिल जाए तो क्या छोड़ दोगे कि भादो है नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में बिहार के हर जिले में वीआईपी का ऑफिस खोला जाए.

See also  दिल्ली में DDA फ्लैट की नीलामी हुई शुरू, अब सिर्फ इतने दिनों मिल जाएगी नए घर की चाभी

वहीं मुकेश सहनी ने निषाद समाज को एकजुट होने को कहा. उन्होंने कहा कि अब वह समय नहीं रहा कि मल्लाह समाज का काम सिर्फ मछली मारना है. मुकेश सहनी ने कहा कि जिस रोज मैं बिहार आया, उसी दिन एक-एक निषाद अपने पैर पर खड़ा हो गया और पूरे बिहार को संदेश दे दिया कि बिहार में हमारा नेता आ चुका है और मैं अपने नेता के साथ रहूंगा. मुकेश सहनी ने कहा कि आज पूरे देश में एक संदेश चला गया है कि बिहार में मछुआरा मल्लाह समाज सिर्फ मछली मारने का काम नहीं कर सकता, उसको राजनीति करना भी आता है.

बता दें कि बीते दिनों विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा था कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में पार्टी की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

The post रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment