लंबी दूरी का ट्रैन शुरू नहीं होना सांसद विधायक की लापरवाही है: प्रो.आलोक

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि सीमांचल के प्रमंडलीय मुख्यालय पूर्णिया से देश के प्रमुख शहरों के लिए लंबी दूरी का सीधा रेल संपर्क आज भी नहीं हो पाया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने इसके लिए स्थानीय सांसद एवं विधायकों को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार ठहराया है । देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक मात्र सीमांचल एक्सप्रेस एवं कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन एक गाड़ी जोगबनी से पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा सीमांचल के क़द्दावर नेता स्वर्गीय तस्लीम उद्दीन के प्रयास से चलायी गई

हज़ारों यात्री पूर्णिया एवं अररिया ज़िले के अन्य शहारों में रोज़ी -रोज़गार के लिए प्रस्थान करते हैं।भेड़ -बकरियों की तरह आज भी जेनरल डब्बे में लोग इन्ही गाड़ियों से किसी तरह सफ़र कर रहे हैं ।सहरसा एवं पूर्णिया रूट पर एक मात्र कोशी एक्स्प्रेस 2 :00 बजे रात्रि में पूर्णिया कोर्ट से खुलती है जो हटिया तक जाती है।लंबी दूरी की एक मात्र गाड़ी जनसेवा एक्सप्रेस आम यात्रियों के लिए चलायी गई है जिसे बनमनखी से पुनः चालू किया गया है।प्रोफ़ेसर आलोक ने जनसेवा एक्सप्रेस जो बिना आरक्षण के जनरल कैटेगरी के यात्री के लिए चलायी गई है ,इसे पूर्णिया जंक्सन से चलाने की माँग किया है ।साथ ही सहरसा तक आने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों को पूर्णिया तक संचालित करने की माँग भी किया है

कटिहार तक काफ़ी गाड़ियों का परिचालन होता है जिसे जोगवनी से चलाने की माँग लंबे समय से अररिया जिले एवं पूर्णिया ज़िले के यात्री उठाते रहे हैं ।वाबजूद आज स्थानीय जनप्रतिनिधि आम जन की सुविधाओं को दरकिनार कर सिर्फ़ विशेष तबके के लोगों के लिए ही बार- बार हवाई यात्रा पूर्णिया से आरंभ करने के लिए केंद्रीय मंत्री के पास जाकर ज्ञापन सौंपते हैं। प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि यदि  स्थानीय सांसद एवं विधायक इन छोटी माँगो के लिए केन्द्रीय मंत्री के पास ज्ञापन देंगे तो बिना किसी आर्थिक बोझ के सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को बड़े शहारों के लिए सुविधा मिल सकती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *