सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।
फलका प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का उद्घाटन मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, उप प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद आलम, संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गांव में खुलने से लोगों में हर्ष व्याप्त ओर बधाई दी मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, ने कहा कि गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खुलने से यहां के ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता था
लोगों को सुविधा मिल गया वहीं उप प्रमुख प्रतिनिधि इरशाद आलम, ने कहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खुलने से लोगों की परेशानी और समय का बचत हुआ। मजदूर वर्ग के लोग अपना मजदूरी छोड़कर दूर जाना पड़ता था अब दूर जाना नहीं पड़ेगा समय का बचत हुआ गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खुलने से लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। मौके पर असजद हुसैन, सजी अहमद, टीटू, डॉक्टर शाहनवाज, ईप्रवेश, सज्जाद अली, शाहनवाज आलम, आदि मौजूद थे!