लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का हुआ उद्घाटन

IMG 20221101 WA0058 सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।

सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।

फलका प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का उद्घाटन मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, उप प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद आलम, संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गांव में खुलने से लोगों में हर्ष व्याप्त ओर बधाई दी मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, ने कहा कि गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खुलने से यहां के ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता था

IMG 20220916 WA0010 सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।

 लोगों को सुविधा मिल गया वहीं उप प्रमुख प्रतिनिधि इरशाद आलम, ने कहा  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खुलने से लोगों की परेशानी और समय का बचत हुआ। मजदूर वर्ग के लोग अपना मजदूरी छोड़कर दूर जाना पड़ता था अब दूर जाना नहीं पड़ेगा समय का बचत हुआ गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खुलने से लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। मौके पर असजद हुसैन, सजी अहमद, टीटू, डॉक्टर शाहनवाज, ईप्रवेश, सज्जाद अली, शाहनवाज आलम, आदि मौजूद थे!

See also  तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े साला-बहनोई को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Leave a Comment