लगभग 150 मीटर जल जमाव वाले ग्रामीण सड़क पर भरा रहता पानी समस्या से अवगत कराने पर हमारी अर्जी कर देते हैं खारिज:-वार्ड सदस्य

IMG 20220806 WA0045 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

 कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 12 गांव मधुरा मिलिक पचमा विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि मेरे वार्ड में दो वर्षों से 150 फीट ग्रामीण सड़कों पर पानी जमा लगा रहता है ।हमारे वार्ड के अधिकांस व्यक्तियों का इस सड़क से अन्य कार्यों के लिए इसी सड़क पर बना पानी से गुजरना पड़ता है जिसको लेकर पंचायत से जिला तक के जनप्रतिनिधियों से इस कष्ट से आमजनों को छुटकारा पाने हेतु यहां के मुखिया, जिला परिषद्, प्रमुख को इस स्थिति को लेकर अवगत कराया लेकिन हमारी अर्जी पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गंभीर परिस्थति को झेल कर  फुलवरिया वार्ड 12 मधुरा मिलिक के लोग

IMG 20220803 WA0013 कोढ़ा/शंभु कुमार

ढलाई रोड होने के बावजूद भी ये गंजन भोग रहे हैं ।

पंचायत से जिला तक के नेता से गुजारिस के बाद भी कोई हमारी बात नहीं सुन रहे हैं।मैं पुनः एक बार संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को आग्रह करता हूं कि जनता को इस कष्ट को देखते हुए यहां की समस्या को हल करेंगे मुझे पुरी उम्मीद है।

See also  इस युवा सिंगर के फैन हुए Virat Kohli, जमकर लुटाया प्यार, वायरल हुआ पूर्व कप्तान और सिंगर का इंस्टा चैट

Leave a Comment