लगातार बिजली की आंख मिचौली से लोगों की बढी परेशानी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

रुपौली/ विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड में इन दिनों बिजली को लेकर त्राहिमाम मची हुई है बिजली की कटऑफ की समस्या को लेकर उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं। उपभोक्ता शंकर झा ने बताया इस उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है घरों में गर्मी से परेशान है बिजली नहीं रहने के कारण कूलर पंखा बेकार साबित हो रहे हैं। बिजली कटौती लगातार होने से लोगों 90 के दशक की याद ताजा हो गई है लोगों का कहना है जिस तरह से 90 के दशक में लाइन रहती थी ठीक उसी प्रकार की हाल हो गई है अब जिससे कहीं ना कहीं उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

उपभोक्ता मिक्कू कुमार का कहना है, भारी-भरकम बिल भरने के बाद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है ,बिल लेने वक्त लाइन रहती है, जैसे ही बिल लेकर जाता है, उसके बाद फिर से कटप की समस्या तेज हो जाती है, बमुश्किल सब मिलाकर 24 घंटा में 5 से 6 घंटे लाइन उपलब्ध हो पाती है तीन चार रात से यह हाल है पांच मिनट के लिए लाइन आती है फिर 5 घंटे के लिए गायब हो जाती है। वही उपभोक्ताओं के द्वारा यह बताया गया जब से भिट्ठा फीडर से कनेक्शन जोड़ा गया है तब से तो विद्युत की समस्या और गहरा गई है। उपभोक्ता रानी देवी, उपभोक्ता आशा देवी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं के द्वारा बताया गया भिट्ठा फीडर अंतर्गत कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री के द्वारा भी मनमानी की जाती है, उपभोक्ताओं ने बताया बिजली मिस्त्री के द्वारा तीन से चार प्राइवेट स्टाफ को रखा गया है, 

जिनके द्वारा क्षेत्र में उपभोक्ताओं के साथ मनमानी की जाती है। एवं अपने जेब गर्म करने के लिए विद्युत की सप्लाई रोक अपने को कार्य को अंजाम देते हैं। बताया तो यह भी जाता है, प्राइवेट स्टाफ के द्वारा अपने आप को सरकारी स्टाफ बता ऊर्जा विभाग को भी चुना लगाया जा रहा है। इसके द्वारा कुछ जगहों पर उनके द्वारा अपने रसूख का फायदा उठाकर गलत तरीके से लोगों को विद्युत की सप्लाई करवाता है, जिससे कहीं ना कहीं यह साबित हो रही है आम पब्लिक को परेशानी के साथ-साथ विभाग को भी चूना लगाने का काम कर रहे हैं, यह प्राइवेट बिजली मिस्त्री। उपभोक्ता के द्वारा बताया गया कोई छोंगरी नाम एवं दिनेश नाम का बिजली मिस्त्री है 

जिनके द्वारा अपने आप को बिजली विभाग के स्टाफ बताया जाता है। कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार के द्वारा बताया गया बिजली मिस्त्री बम-बम साह नाम के व्यक्ति को छोड़कर उस क्षेत्र में कोई नहीं है। भिट्ठा फीडर के अंतर्गत सिर्फ एक ही सरकारी बिजली मिस्त्री है बम-बम साह है, जांच कर मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस तरह से कार्य करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उसके ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार ने बताया मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *