ललन सिंह का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- ये एक व्यवसायी हैं…. किसके लिए काम कर रहे सबको पता

लाइव सिटीज़, पटना: बिहार सीएमनीतीश कुमार के प्रशांत किशोर पर एबीसीडी वाले दिये गये बयान पर राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस मामले पर दोनों तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है. बताया जाता है कि महागठबंधन के साथ सरकार बनाने और विपक्षी एकजुटता के लिए किए जा रहे प्रयास पर नीतीश कुमार काफी जोर लगाये हुए हैं. इसी बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया है. इसी बयान के जवाब में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह  ने भी जवाब दिया है. ललन सिंह ने प्रशांत किशोर, आरसीपी सिंह और सुशील मोदी पर भी ललन सिंह ने हमला किया है.

जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पर कोई भी टिप्पणी करना बेकार की बात है. प्रशांत किशोर राजनीतिक व्यक्ति नहीं, वह व्यापार करते हैं. प्रशांत किशोर अलग-अलग बांध लेते हैं. प्रशांत किशोर किसके लिए बिहार में काम कर रहे हैं सभी लोगों को मालूम है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा व्यवस्था कितना सुधरा है. लड़कियों के लिए कितना काम किया गया है. इसकी जानकारी रख लेनी चाहिए. जिसको अपनी ब्रांडिंग करनी है. अपना प्रोडक्ट लॉन्च करना है वो राजनीति करेगा. वो सीएम नीतीश कुमार से मिलने का टाइम मांगते हैं, फिर प्रेस को बुलाकर कह देते हैं कि सीएम हमसे टाइम मांग रहे हैं.

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में हम कहते रहे हैं कि देश की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं. अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव से भी भेंट हुई थी. अगर उन दोनों का पोस्टर लगा है तो इसमें नया क्या है. सीएम हर विपक्षी नेता को एकजुट करने में लगे हैं. बीजेपी के नेता जो भी ढोल बजा रहे हैं क्या उन लोगों को आंकड़ा पता है. बताया कि अगले चुनाव में बंगाल में शून्य पर आउट हो जाएगी. उन लोगों को बिहार में भी वहीं हाल होगा. सिर्फ चार राज्य मिलकर बीजेपी को समाप्त कर देंगे.

See also  स्मार्ट मीटर हुआ ब्लास्ट लगी आग 40 हजार के कपड़े जले

जदयू अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह जैसा व्यक्ति कभी राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं रहा. वो एक अफसर से नेता बन गया उसके बारे में क्या कहना…? आगे कहा की राजनीति में आने के लिए कभी ट्रेनिंग लिया क्या..? जो व्यक्ति राजनीतिक व्यक्ति है ही नहीं जिस व्यक्ति ने उन्हें बोलने लायक बनाया अब उनपर ही वो कमेंट करते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया. सब कुछ तो पा लिया है. अब बिहार घूम रहे है. वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुभकामनाएं दी, उन्हें रोजगार मिला है बोलने दीजिए, सुशील मोदी संन्यास पर हैं.

The post ललन सिंह का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- ये एक व्यवसायी हैं…. किसके लिए काम कर रहे सबको पता appeared first on Live Cities.

Leave a Comment