लाइन बाजार में तोड़फोड़ आगजनी सड़क जाम मामले में 34 नामजद 200 अज्ञात पर FIR दर्ज

IMG 20221105 WA0045 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

लाइन बाजार के जनता हॉस्पिटल में हुए मरीज के मौत के बाद हुए उपद्रव, आगजनी, तोड़फोड़ मामले में के.हाट थाना में 34 नामजद समेत 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें अधिकतर मृतक के परिजन और स्थानिय दवा दुकानदार और पैथलॉजी कर्मी है। यह मामला के.हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है।

IMG 20220916 WA0010 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

लिखित एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि लाईनबाजार बिहार टॉकिज स्थित जीवन मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल में एक व्यक्ति का ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जिसके परिजन लाश को सड़क पर रखकर हो हमामा कर रहे है तथा हॉस्पीटल में तोड़-फोड़ कर रहें है। घटनास्थल पर पहुँचने के बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा मोबाइल पर सूचित किया गया कि यहाँ घटनास्थल मृतक मो० राहुल आलम उम्र करीब 28 वर्ष पिता स्व० मिराज आलम साहिन मिल्की तमीज टोला वार्ड नं0-10. थाना के हाट मरंगा, जिला पूर्णियों के परिजन उसके लाश को अस्पताल से आगे लाईनबाजार स्थित एन0एच0-31 पर रखकर तोड़-फोड़ एवं आगजनी करते हुए एन०एच० को आम कर दिये है। पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उपद्रव में शामिल लोगों को पहचान किया गया तो पाया कि हंगामा में शामिल मृतक के 1. चचेरे खलेरे भाई 2 मृतक के भाई 3 मृतक के चाचा मो० मुस्तकीम तीनो साकिन मिल्की मरगा. त्रिवेणी पैथलॉजी के रवि कुमार 5 मानवीय अल्ट्रा साउण्ड के प्रेम जी 6. मानवीय अल्ट्रा साउण्ड के शेखर कुमार,

IMG 20220911 WA0034 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

डॉ० पी०सी० प्रसाद के पास के पैथोलॉजी संचालक इंद्रजीत साह 8. डॉ० प्रियंका झा का कम्पाउण्डर मो० असर 8. प्रमोद मेडिकल में कार्यरत रंजन कुमार मंडल 10. अभिड्रग्स के रजा कुमार 11. निशार अहमद पे० शब्बीर आलम 12 मो० साकिर आलम पे० सफीरूद्दीन दोनों साकिन मिल्की थाना मरंगा 13 मो० करीम 14 मो० पिंकू दोनों पे० मो० जमील आलम साकिन गढ़िया बलुआ थाना के नगर 15 पिंकी खातुन पति मो० छोटु 16 मो० छोड़ पे० नामालूम दोनो साकिन पूर्णियों सिटी थाना सदर जिला पूर्णियाँ 17. मो० सोहेल मे० नामालूम 18 असरी खातुन पति स्व० मिराज आलम 19 मो० जियाउल आलम 20 मो० साउद आलम 21. मो० दाउद आलम तीनों पे० स्व० मेराज आलम पाचों साकिन मिल्की थाना मरंगा एवं 22 बजेश कुमार पे० नामालुम साकिन काली पावर मिल थाना सहायक खजांची 23 केयर पैथोलॉजी रहमत कम्पलेक्स के मो० रिजवान 24 मो० जसीम आलम पिता मो० उस्मान साकिन मिल्की लालगंज 25, इमरान मेडिकल लाईनबाजार का मो० ईमरान 26. गॉड फोर मेडिकल का मो० जुबेर 27. छोटू यादव माघोपाड़ा 28 अजय कुमार उर्फ मो० समीम साकिन माधोपाडा 29 इमामुल आलम 30. दानिस आलम 31 मसूद आलम 32 मो0 अकरम चारों साकिन मिल्की एवं अन्य अज्ञात करीब 150-200 व्यक्ति मजमा बनाकर सड़क जाम एवं तोड़फोड़, आगजनी कर रहें है तथा उपद्रवी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मों को भी धमका एवं धक्का-मुक्की कर रहें है। उक्त सूचना पर में, पु०अ०नि० श्यामनंदन यादव तथा सशस्त्र बल के साथ वरीय पदाधिकारी महोदय को सूचना देते हुए लाईनबाजार बिहार टॉकिज रोड के लिए प्रस्थान किया। जब वहाँ पहुँचा तो देखा कि वहाँ काफी हो हंगामा हो रहा है. एच०एच० एवं बिहार टॉकिज़ रोड पर तोडफोड एवं आगजनी करते हुए जाम किया गया है तथा हॉस्पीटल में भी काफी तोड़-फोड़ किया गया है। राह चलते लोगों को भी परेशान करते हुए उपद्रवी द्वारा मार-पीट किया जा रहा है। यहाँ पहले से मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपर वर्णित व्यक्तियों द्वारा ही यह विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किया गया है। 

IMG 20220803 WA0019 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

मेरे द्वारा उपरोक्त उपदवी को काफी समझाया गया तबतक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णियाँ महोदय एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भी दल-बल के साथ जामस्थल पर आये और उपद्रवियों को काफी समझाया बुझाया गया कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ न ले लेकिन उपद्रवी मानने के लिए भी तैयार नहीं थे करीब 03- घंटा सड़क पूरी तरह से अवरूद्ध रहा । तब काफी मसक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका । उसके बाद ०नि० ज्ञान रंजन को मृतक का अन्त्य परीक्षण करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा । इसके बाद पु०नि० ज्ञान रंजन घटनास्थल पर आये एवं मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल ले गये। आदेश देने के बाद भी सडक जाम रखना, आवागमन को बाधित रखना, विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करना, आगजनी कर आम जनमानस को भयभीत करना तथा अस्पताल में तोड़-फोड़ करते हुए नुकसान पहुँचाना, आकस्मिक सेवा को बाधित करना एक दंडणीया अपराध है मैं इस अपराध के लिए उपर वर्णित व्यक्तियों एवं अज्ञात को धारा 147/148/149/341/342/323/332/353/427/435 भा०द०वि० के -अन्तर्गत आरोपित करता हूँ ।

See also  पूर्णिया में कब्र खोदकर 5 शव की हुई चोरी

Leave a Comment