पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
चिकित्सीय नगरी लाइन बाजार में एकबार फिर एक मरीज के मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामा करीब 3 घंटे तक होता रहा जिसके बाद पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर हंगामे को शांत कराया गया। आरोप है कि जिस अस्पताल में मरीज की मौत हुई है वह फर्जी है और इसमें आये दिन मौत होते रहती है।
बताया जाता है कि मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की के रहने वाले मो.राहुल को गले मे मामूली सी गिल्टी हो गया था। जिसे डॉ. रजत रंजन को दिखाया गया और उसने छोटा सा ऑपरेशन की सलाह दी। जिसके बाद मरीज के परिजन ने जीवन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया। आज ऑपरेशन से पहले बेहोशी हेतु जैसे ही एनेथिसिया की सुई लगाई गई मरीज की तबियत बिगड़ने लगी। और मरीज की मौत हो गई। मरीज के मौत के बाद परिजनों ने शव को बिहार टॉकीज रोड स्थित जीवन हॉस्पिटल के आगे रखकर प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच मरीज के और भी परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे, जिस कारण पूरा बिहार टॉकीज रोड जाम हो गया। वही घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 6 थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और मामला शांत कराने की कोशिश की, मगर परिजन जीवन अस्पताल पर कार्यवाई व मुआवजा की माँग को लेकर अड़े रहे।
वही करीब 3 घंटे तक कोई अधिकारी न आने पर लोगों ने लाइन बाजार एनएच 31को जाम कर सड़को पर आगजनी करना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद शहर में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद एसडीपीओ एस.के.सरोज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लाठीधारी जवान को बुलाया गया, जिसके बाद लाठीचार्ज कर सड़क को जाम मुक्त कराया। इस दौरान कई मीडियाकर्मियों को भी चोट आई है। वहीं उपद्रव करने वाले कई लोगो को हिरासत में भी लिया गया है। मृतक के भाई मो.जियाउल हक ने बताया कि जीवन हॉस्पीटल शहर के एक नामी डॉक्टर का कंपाउंडर चलाता है। एनेथिसिया के ओवरडोज के वजह से उसके भाई की मौत हुई है।