लालू की बेटियों ने कर दिया ऐलान, ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी’, बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार

लाइव सिटीज पटना: बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से ये साफ हो चुका है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और एनडीए गठबंधन का पाला छोड़कर लालू यादव की आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट महागठबंधन के साथ जाने वाले हैं. कुछ देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्थन पत्र लेकर राजभवन जा सकते हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटियों ने ऐलान कर दिया है कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी’,
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है उसमें गाने के बोल हैं ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’. इस वीडियो के साथ ही रोहिणी आचार्या ने लिखा है कि राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी’. वहीं लालू यादव की बेटी चंदा यादव ने लिखा है कि ‘तेजस्वी भव: बिहार’.

The post लालू की बेटियों ने कर दिया ऐलान, ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी’, बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार appeared first on Live Cities.

Leave a Comment