लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के विचारधारा को जन -जन तक पहुंचाने का काम करें: डॉ जावेद इकबाल अंसारी

बांका/ऋषभ 

बाराहाट,बांका। रविवार को बाराहाट राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ आवशयक बैठक भेड़ामोड़ खेल मैदान में आयोजित हुए। बैठक का नेतृत्व बाराहाट प्रखंड राजद अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ऊर्फ धन्नो यादव ने किया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह प्रदेश राजद नेता डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने उपस्थित राजद कार्यकर्ताओ से कहा – राजद सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव व वर्तमान में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करते रहे

ताकि पार्टी बिहार ही नहीं बल्कि बाहर प्रदेशों में भी संगठन की मजबूती को बल मिल सके। लालू प्रसाद यादव हम सभी राजद कार्यकर्ताओ के गार्जियन स्वरूप हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के महागठबंधन सरकार के तालमेल से बिहार विकास की ओर तेजी गति से अग्रसर हो रहा हैं। विकास की गंगा बहने लगी है। बैठक के दौरान पूर्व मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी और युवा राजद के प्रदेश महासचिव जमीरुद्दीन उर्फ जुम्मन के हाथो बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतो में पंचायत अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर पंचायतो का भार सौंपा गया

इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के आलावे युवा राजद नेता सुमित कुमार यादव,मुखिया सह राजद नेता निजाम दुर्रानी, पूर्व सरपंच राजाराम यादव,मो०मिन्हाज अंसारी, नारायणपुर पंचायत के मुखिया मो०असरार सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *