लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे

लाइव सिटीज पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. तेजस्वी के इस बयान से बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. वहीं इस बीच बीजेपी नेता व बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी वह कभी बीजेपी से नहीं जीत पाएंगे. साथ ही सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि लालू यादव से नीतीश कुमार क्यों अलग हुए थे.

तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी को अपनी औकात पता है. चार आदमी (चार सांसद) पूरे बिहार से जीतकर आए थे और 2019 के चुनाव में जीरो पर आउट हो गए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बीजेपी ने हराने का काम किया या जिताने का काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से बिहार में आरजेडी लगातार हार रही है और उनको पूरा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, अपने सीनियर नेताओं से कि वह कभी जीत नहीं सकते. क्योंकि उन्होंने कोई ऐसा कर्म नहीं किया है जिससे उनको लाभ हो.

See also  जिम के ट्रेनर पर टूटा दबंगों का कहर, 10 से 15 की संख्या में आए लोगों ने की मारपीट

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बिहार कि जनता उनको बार-बार क्यों नकार रही है. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 1994 में लालू यादव से क्यों अलग हुए. ये उनको सोचने का विषय है, चिंता करने का विषय है. साथ ही सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी कभी बीजेपी से अकेले हो या जितने झुण्ड बनाकर लड़ना है लड़ लें, उनके नेतृत्व में बिहार की जनता तेजस्वी को कभी जिताने का काम नहीं करेगी.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. उन्होंने कहा कि दरअसल मुद्दाविहीन विपक्ष हताशा में है और अनाप-शनाप बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करता रहा है. परिवारवाद की पोषक पार्टी के संचालनकर्ता नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देने से पहले मालूम होना चाहिए की जनता के आशीर्वाद और भरोसा से आज भारत के 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और बिहार समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी सरकार में शामिल है. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. जनता उसे उसकी हैसियत बता देगी. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दरअसल संघ और भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. भाजपा के नेताओं द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान उसके इसी मंसूबे को दर्शाता है. लेकिन लोकतंत्र की जननी बिहार भाजपा के मंसूबों को सफल होने नहीं देगी. बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है.

See also  न्यूज नालंदा – कहीं अधेड़ तो कहीं युवक की मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत…

The post लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment