लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल

लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका का स्टॉल वापस मिल गया.लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. कल गुरूवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रियंका का चाय स्टॉल बोरिंग रोड से हटा दिया था. इस दौरान प्रियंका फूट-फूट कर रोई थी और फिर वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची थी. प्रियंका ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगायी थी.

प्रियंका ने बताया कि पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उसका स्टॉल जब्त कर लिया था. लालू यादव ने प्रियंका को ये आश्वासन दिया था कि अर्जी दे दो हम सीएम के सामने बात को रखेंगे. उन्होंने प्रियंका की शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया और उसे न सिर्फ इंसाफ दिलाया बल्कि उसकी टी स्टॉल भी वापस दिलाई.

चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

The post लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल appeared first on Live Cities.

See also  भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

Leave a Comment