लीजिए, अब हाइवे से हट जाएंगे टोल प्लाजा – नई सिस्टम लाने जा रही सरकार, जानें – क्या होगा बदलाव ?

डेस्क : अब लोगों को जल्द ही लोगों को टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा मिल सकता है. Fastag को लेकर टोल पर ट्रैफिक को और तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया था लेकिन अब GPS आधारित टोल कलेक्शन की मदद से टोल प्लाजा को ही खत्म कर दिए जाएंगे. मिंट में छपी के एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े 2 लोगों ने इस बात की पुष्टि भी की है.

मामले के जानकारों ने कहा है कि GPS आधारित टोल सिस्टम के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में भी कुछ बदलाव करना होगा. ये प्लान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि GPS आधारित टोल के टेक्नोलॉजी भारत में है और इसे बहुत कम समय में शुरू भी किया जा सकता है लेकिन इसमें वरीयता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और हाइवे को ही दी जाएगी.

कैसा कटेगा GPS से टोल?

कैसा कटेगा GPS से टोल? इस टेक्नोलॉजी के तहत आपको अपनी कार में एक GPS डिवाइस फिक्स करना होगा. आप जैसे ही टोल वाले हाइवे पर गाड़ी लाएंगे तुरन्त टोल की कैलकुलेशन शुरू हो जाएगी और आपने जितनी दूरी का सफर उस सड़क पर तय किया है उसके हिसाब से पैसे भी काट लिए जाएंगे. ये रकम सीधे आपके बैंक खाते से काटी जाएगी इसलिए आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी सरकार को देनी होगी. साथ ही आपको अपना वाहन इस प्रणाली के तहत रजिस्टर भी कराना होगा. GPS आधारित टोल सिस्टम से स्थानीय लोगों को टोल पर मिलने वाली छूट भी बंद हो सकती है.

See also  T20 WC: क्या SA के खिलाफ केएल राहुल की जगह Risabh Pant को मिलेगा मौका? कोच ने दिया यह बयान

Leave a Comment