लीजिए, आ गया Honda की नई दमदार Electric Scooter – कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे आप..

डेस्क : आजकल Electric Scooter की बढ़ती मांग को देखते हुए Honda साल 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 electric two wheelers लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, इस कड़ी में कंपनी ने Honda EM1 electric scooter को 2022 EICMA show के दौरान पेश भी कर दिया है।

EICMA show इस समय Milan, इटली में आयोजित किया गया है। वहीं, अगर बात करें इस बैटरी वाली स्कूटी की तो यूरोपियन बाजरों के लिए यह Honda की first electric two-wheeler है जिसका लुक एक इलेक्ट्रिक मोपेड की तरह ही लगता है। चलिये आगे आपको इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Honda EM1 Electric Scooter EV

Honda EM1 Electric Scooter EV

इस ब्रांड के आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गयी है कि इस स्कूटर के नाम में मौजूद ‘EM’ का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है और यह उन युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जो एक कॉम्पैक्ट, हल्का और आसानी से चलने वाला शहरी E-स्कूटर खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा खबर है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने बैटरी की कैपेसिटी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है

See also  रायपुरा पुल समीप बना छठ घाट जाने वाली सड़क बनने के साथ टूटने लगा

Leave a Comment