लूट छिनतई और खोया हुआ 50 मोबाइल को पूर्णिया पुलिस ने लोगो को सौंपा

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में जैसे जैसे झपटमार गैंग के लोग पकड़ा रहे है। वैसे वैसे लोगो का मोबाइल भी मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर(भा0पु0से0) द्वारा मोबाइल चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र सरोज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था

जिसमे तकनीकी टीम के प्रभारी पंकज आनंद एवं अन्य कर्मी शामिल थे। इस टीम द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुम/ चोरी हुए फ़ोन का लगातार विस्तृत विश्लेषण किया गया। जिसके फलस्वरूप शनिवार को लगभग 50 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया

इन बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मूल मोबाइल धारक को सौंपा गया। वही पुलिस ने कई आईएमइ आई नंबर जारी किए है ताकि मूल मोबाइल धारक को पता लग सके। वैसे लोग वाले  के0हाट थाना से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment