लोक गायिका ने छठ व्रतियों के बीच बांटी छठ सामग्री

पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़

 नगर निगम वार्ड नंबर 43 सतडोब में शुक्रवार को लोक गायिका राजलक्ष्मी यादव ने दर्जनों छठ व्रतियों के बीच साड़ी व छठ सामग्री का वितरण किया। इस संबंध में लोक गायिका राजलक्ष्मी यादव ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर हर वर्ष दर्जनों छठ व्रतियों के बीच वस्त्र तथा छठ सामग्री का वितरण हम लोग करते आ रहे हैं

उन्होंने बताया कि छठ के मौके पर आसपास के गांव के गरीब व लाचार महिलाओं को बुलाकर उन्हें वस्त्र तथा छठ सामग्री देकर छठ मैया से अपने क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं तथा आए हुए सभी छठ व्रतियों को सम्मान पूर्वक वस्त्र आदि देकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं

वहीं उन्होंने कहा कि आसपास के छठ घाट कि साफ-सफाई के लिए भी मैं सहयोग करती हूं तथा छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर हम लोग तत्पर रहते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *