लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के एससी

मनीष कुमार /  कटिहार।

लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के एससी – एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे। जहां उनका पार्टी से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष संगीता देवी के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से एससी – एसटी के प्रदेश महासचिव विजय पासवान, प्रदेश सचिव राजीव पासवान भी मौजूद रहे। इस बैठक में एससी – एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व की कमिटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया।

 जिसमें पप्पू मलिक को एससी – एसटी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जबकि रामनाथ पासवान को प्रदेश सचिव बनाया गया। वही जिला अध्यक्ष संगीता देवी के नेतृत्व में विजय कुमार गुप्ता को फलका प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया और फलका प्रखंड के तमाम पंचायतों के नई कमेटी का भी गठन किया गया। सभी नए लोगों का फूल- मालाओं से मुख्य अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने कहा कि लगातार संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए इसको लेकर सभी जिला का भ्रमण करते हुए आज कटिहार में भी एससी – एसटी प्रकोष्ठ के नई कमेटी का गठन किया गया है। वहीं जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि आज संगठन का विस्तार करते हुए कई लोगों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई। हम उम्मीद करेंगे कि सभी लोग ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे ।

 मौके पर पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय सिंह, जिला महासचिव जय पासवान, जिला सचिव जगदीश शर्मा , मनोज कुमार मंडल, शंकर प्रसाद मेहता, सुमित पासवान, संतोष कुमार मंडल, कुंदन कुमार, तारकेश्वर,विनोद मंडल,राजीव, हरिनारायण, अरविंद कुमार, विक्की गुप्ता,सद्दाम हुसैन, सलीम मंसूरी, अंगेज पासवान, मोहम्मद एजाज, ओमप्रकाश, प्रमोद पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *