लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार ने धमदाहा का दौरा किया

पूर्णिया/विष्णुकांत

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार विभागीय समीक्षा के दौरान नल जल योजना के निरीक्षण करने रविवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में घुमघुमकर योजनाओ की बारीकी से निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान वे धमदाहा मध्य के पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव के निज आवास पर पहुंचे जहां मंत्री जी का बुके के साथ स्वागत किया गया

इसी क्रम में ग्रामीणों ने मंत्री से नल जल योजना की शिकायत की। हालांकि क्षेत्र भ्रमण एवम निरीक्षण के दौरान अधिकाश जगहों पर नल जल योजना में काफी गड़बड़ी पाई गई। निरीक्षण के दौरान ही स्थानीय लोगो ने नलजल योजन को पूरी तरह से बकवास एवम विफल योजन बता रहे थे, जिस पर मंत्री ललित कुमार ने मौके पर मौजूद कनीय अभियंता की जमकर क्लास लेते हुए

कड़ी फटकार लगाई। साथ ही योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर सुचारू करने की बात कही।इस मौके पूर्व विधायक दिलिप कुमार यादव, ओंकार सदाशिव, साधन कृष्ण, दिवाकर रंजन रौशन हजारी राजकुमार यादव,सुबोध यादव समेत कई लोग शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *