लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, 24 घंटे से पुलिस नाकाम

 

IMG 20221008 WA0009  

पूर्णिया/विकास कुमार झा

अकबरपुर ओपी क्षेत्र के जम्हेरा,परवता आदि गाँव मे महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा है। वहीं ग्रामीण द्वारा बंधक बनाए गए ठग को 3 थाने की पुलिस मुक्त कराने को लगी हुई है, मगर 24 घंटे से ऊपर बीत जाने के बाबजूद भी पुलिस सफल नहीं हो पायी है। बताया जाता है कि ठग किसी से 1000 किसी से 10000 हजार, रुपए फ्रॉड कर दो महीना पहले फरार हो गया था। 

IMG 20220803 WA0013  

जिससे ग्रामीणों के द्वारा जम्हैरा गांव से पकड़ा गया पकड़े गए फ्रॉड का नाम दिलिप मंडल ग्राम छर्रापट्टी बताया जा रहा है।वही अकबरपुर ओपी के एएसआई देवप्रकाश दुबे के सामने लोगों का लिस्ट बनाया गया जिसमें 40 लोगों का लिस्ट बनाया गया,कुल राशि 70150 हजार रुपए का फ्रॉड करने की बात बताई गई है। आपको बताते चलें ग्रामीणों क्षेत्रों में लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण  क्षेत्र में बहुत ऐसे लोग घूमते नज़र आते हैं,जो दिलाने के नाम पर आए दिनों महिलाओं के साथ ठगी होते रहती है।वही फ्रॉड दिलिप मंडल ने बताया श्रीमत्ता ग्राम के निर्मल मंडल के द्वारा हमें इस काम में लाया गया था,

IMG 20220727 WA0041  

वही जब फ्रॉड दिलिप मंडल से जब पूछे किस बैंक से लोन दिलाते हैं, तो वह बोला कुर्सेला ब्रांच के महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का काम करते हैं,वही फ्रॉड दिलिप ने आगे बताया डूमरा से 12 लोगों का मधेपुरा जिले के आलमनगर से 16 आदमी का, रुपौली थाना क्षेत्र के लखनौर गांव से 12 लोगों का,बहुती से 12 लोगों का,वही फ्रॉड का शिकार महिला ने बताई यह लोन देने का बात करता था,जब खाता दिखाते थे तो कहता था यह खाता नहीं चलेगा, उसके बाद खाता खुलवाने के नाम पर पैसे की उगाही कर के रफु चक्कर हो जाता था। वही भिड़ के बीच पकड़ाएं फ्रॉड की जानकारी पा कर अकबरपुर ओपी के एएसआई धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ परवता गांव पहुंचे, लेकिन भिड़ के सामने पुलिस की एक ना चली,

FB IMG 1659014182157  

 उसके बाद भीड़ के बीच में ही लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के मुखिया पति अजित सिंह के हवाले कर चल दिए, उसके बाद दिनभर फ्रॉड मुखिया सहित ठग के शिकार महिला के बीच में रहा,जब इसकी सूचना धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार को लगा तो रात में तीन थानों की पुलिस रुपौली थाना, मोहनपुर ओपी अकबरपुर ओपी पुलिस को भेज भिड़ के चंगुल से निकालने का प्रयास करने लगा जो देर रात तक असफल ही रहा।ठग की शिकार महिला का कहना पहले यह पैसा दे उसके बाद हम लोग इसे जाने देंगे।

See also  नालंदा कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर रेड रिबन जागरूकता

Leave a Comment